आ गई दुनिया युद्ध के मुहाने पर..ईरान का मिसाइल हमला
ईरान का इजराइल पर मिसाइल मारने का मतलब दुनिया अब युद्ध के मुहाने पर खड़ी है और क्या अब मान लिया जाय यूक्रेन और रूस के बाद इजरायल फिर अपने पुराने इतिहास को दोहराते हुए तीन देशों से एक साथ लड़ेगा । ईरान मिडिल ईस्ट का एक शक्ति सम्पन्न देश है दुनिया का 10% तेल भंडार ईरान के पास है 15% प्राकृतिक गैस भी है सबसे बड़ा जिंक उत्पादक चांदी, और सोना की खदान जो किसी भी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पर्याप्त है ईरान 7 देशों से अपनी सीमा साझा करता है और इराक अपने पड़ोसी देश से पहले भी युद्ध लड़ चुका है वर्तमान में अफगानिस्तान और तुर्कमेनिस्तान से संबंध ठीक चल रहें है लगभग 500 साल से ईरान की सीमा में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है इसका एक कारण है की ईरान दो तरफ से पहाड़ी और समुद्र सीमा से घिरा है जगरोस पर्वत श्रेणियां एक प्राकृतिक सुरक्षा कवच बनाती है रोमन,अरब,रसियन और मंगोल पहले ही हार के वापस जा चुके हैं पाकिस्तान को छोटी मोटी झड़प देता रहता है दोनो सीमाएं समुद्र से जुड़ी है जिसमे एक पर स्ट्रेट ऑफ हरमुज है जहा से हो कर दुनिया का 20% तेल गुजरता है कोई भी अर्थव्यवस्था आज बिना तेल के नह...
Comments
Post a Comment